शिमला-30 अक्टूबर. प्रदेश सरकार ने बुधवार को 115 स्टाफ नर्सों को दिवाली पर पदोन्नति का तोहफा दिया है। आईजीएमसी समेत प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत स्टाफ नर्स अब पदोन्नत होकर बतौर वार्ड सिस्टर सेवाएं देंगी। स्वास्थ्य निदेशालय ने पदोन्नति आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य नर्सेस फेडरेशन की अध्यक्ष भावना ठाकुर, उपाध्यक्ष मीरा चौहान, महासचिव कल्पना रचियक, आईजीएमसी लोकल यूनिट की अध्यक्ष शीतल श्रीवास्तव और महासचिव ममता भारद्वाज ने स्टाफ नर्सों को पदोन्नति देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल का आभार जताया है।