शिमला-01 नवंबर. त्यौहारी सीजन में HRTC ने खूब चांदी कुटी है. इस त्यौहारी सीजन में HRTC को 76.53 करोड़ की कमाई हुई है. जो बीते वर्ष 68.49 के मुकाबले में 12 फीसदी ज्यादा है. HRTC को 30 अक्टूबर को एक दिन में रिकॉर्ड 2.92 करोड़ की आय हुई है.
HRTC से मिली जानकारी के मुताबिक निगम को अक्टूबर माह में कुल 76.53 करोड़ की जिसमें 30 और 31 अक्टूबर दो दिनों में लगभग 6 करोड़ की इनकम हुई है. इसमें 30 अक्टूबर को 2.92 करोड़ और 31अक्टूबर को 2.72 करोड़ की कमाई हुई है. जो HRTC के इतिहास में नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। निगम द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार इस वितीय वर्ष में अभी तक निगम को बीते वितीय वर्ष के मुकाबले 14 % फीसदी अधिक आय हुई है. HRTC के अनुसार इस वर्ष निगम ने अक्टूबर माह तक 519 करोड़ रु कमा लिए है जबकि बीते वितीय वर्ष अक्टूबर माह तक निगम ने 458 करोड़ रूप कमाए थे. जो इस वर्ष के मुकाबले 63 करोड़ कम थे.
निगम के प्रबंधक निदेशक रोहन चन्द ठाकुर ने कहा कि HRTC की कमाई में बढ़ोतरी हुई है. त्यौहारी सीजन में HRTC की आय में 12 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन लगातार सुधारात्मक कदम उठा रहा है. जिसके परिणाम देखने को मिल रहे है. दीवाली पर HRTC को आजतक सबसे ज्यादा कमाई हुई है.