शिमला-24 मई.शिमला के ढली में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां ढली- हसन वैली सड़क मार्ग के बीच HRTC बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान ट्रक के पीछे चल रही कर भी ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक की दोनों टांगे भी फ्रेक्चर हो गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर पौने एक बजे HRTC जब हसन वैली में एक गाड़ी को ओवरटेक कर रही थी। ओवरटेक करते समय बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसा में तीन लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिसकी दोनों टांगे टूट गईं। तीनों घायलों को इलाज के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही ढली पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।