शिमला-29 अगस्त. लाहौल स्पीति जिले की पुलिस अधीक्षक IPS शिवानी मैहला की एक्सप्लेनेशन कॉल होगी। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को आज (शुक्रवार को) शिवानी मैहला की एक्सप्लेनेशन करने के निर्देश दिए। राज्य सरकार ने 13 अगस्त को शिवानी मैहला को लाहौल स्पीति का SP लगाया था। मगर उन्होंने अब तक जॉइन नहीं किया। लाहौल स्पीति में SDM आंकाक्षा शर्मा भी मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) पर है। इनकी जगह नए SDM के भी अभी ऑर्डर नहीं हुए। आपदा की वजह से लाहौल स्पीति में पुलिस मुखिया की कमी महसूस हो रही है, क्योंकि लाहौल स्पीति जिला में भी 25 व 26 अगस्त को बारिश से भारी नुकसान हुआ है।
CM सुक्खू आज वर्चुअली सभी DC के साथ आपदा को लेकर रिव्यू मीटिंग ले रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाहौल स्पीति की SP को लेकर यह निर्देश दिए। ऐसे में एसपी लाहौल स्पीति को अब जॉयनिंग देने की वजह सरकार को बतानी होगी।
बता दें कि, लाहौल स्पीति की पूर्व SP इल्मा अफरोज स्टडी लीव पर गई हैं। उनके स्टडी लीव पर जाने के बाद राज्य सरकार ने DSP केलांग एवं HPS अधिकारी रश्मि शर्मा को SP लाहौल स्पीति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। मगर, 14 अगस्त को सरकार ने शिवानी मैहला को SP चंबा लगाया है।