शिमला- 06 अक्तूबर. उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट कर हरोली विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क की प्रगति के बारे में चर्चा की।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बल्क ड्रग पार्क के लिए अतिरिक्त राशि की आवश्यकता के सम्बंध में अवगत करवाया। उप-मुख्यमंत्री ने ऊना में प्रस्तावित पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के निर्माण को गति देने का भी आग्रह किया और प्रदेश सरकार द्वारा हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से ऊना जिला में मेडिकल कालेज खोलने का भी आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने राज्य को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।