शिमला-18 जुलाई. ठियोग पुलिस ने महोरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मर्डर करने वाले युवक गिरफ्तार CCTV की मदद से किया है. युवक नेपाल के रुकुम जिला के जीवांग गांव का रहने वाला है. पुलिस ने युवक की पहचान तिलक घारटी पुत्र गणेश घारटी 19 वर्ष गांव जीवांग वार्ड नं.-05 नगर पंचायत त्रिवेणी प्रदेश न. 7 जिला रुकुम नेपाल को गिरफ्तार किया है.आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा.
बता दें कि ठियोग महोरी मार्ग पर 14 जुलाई को एक नेपाली मूल के व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. आशंका जताई जा रही थी कि व्यक्ति का मर्डर कर शव को रास्ते मे फेंका गया है. जिसके बाद स्थानीय पंचायत प्रधान ने पुलिस को सूचना देकर शव को कब्जे में लिया गया. लेकिन नेपाली मूल के व्यक्ति का मर्डर कर रहस्य बरकरार रखने के लिए तिलक घारटी फरार हो गया. जिसकी जांच के लिए DSP ठियोग ने SHO के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. SHO ठियोग ने CCTV की मदद से 4 दिनों बाद मर्डर के मास्टरमाइंड की गिरफ्तार करने में सफलता हासिल पाई है. पुलिस ने बीएनएस की धार 103 के तहत कार्रवाई करते हुए तिलक धारटी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस शनिवार की कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी. जिसके बाद पुलिस जांच करेगी कि 19 वर्षीय नेपाली युवक ने नेपाली मूल के व्यक्ति को मौत के घाट क्यों उतारा है इसके कारणों का पता लगाएगी.