शिमला- 31 अगस्त .जिला शिमला में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण भूस्खलन, पेड़ों के गिरने और सड़कों के बंद होने की घटनाएं सामने आई हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 24 घंटों में भी जिले में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त श्री अनुपम कश्यप (IAS) ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 (2) (iii) और धारा 34 (m) के तहत जिले के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों को 1 सितंबर 2025 (सोमवार) के दिन बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी केंद्र, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कोचिंग सेंटर और नर्सिंग संस्थान सभी बंद रहेंगे। आदेश में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें ताकि छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को कोई खतरा न हो।