शिमला-02 मार्च. राजधानी शिमला के जाखू क्षेत्र से एक छात्रा लापता हो गई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्जकर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को परिजनों ने बताया कि छात्रा प्रेक्टिकल के लिए स्कूल गई थी लेकिन शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर छानबीन की, सभी दोस्तों को फोन करने के बाद भी उसका कहीं पर पता नहीं चला तो इसके बाद परिजनों ने सदर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।