शिमला-27 नवंबर.प्रदेश सरकार ने जल शक्ति विभाग में बेलदारों के जीवित कैडर के 184 रिक्त पदों को पंप अटेंडेंट में परिवर्तित करने पर विचार करने की मंजूरी प्रदान की है। 184 जल रक्षकों को पंप अटेंडेंट के रूप में शामिल करने-नियुक्त करने के लिए दी मंजूरी में कुछ शर्तें भी जोड़ी गई हैं। जिसमें बताया गया है कि पंप अटेंडेंट के रूप में परिवर्तित ये 184 पद, उनके विरुद्ध नियुक्त कर्मी द्वारा रिक्त किए जाने पर अस्तित्व में नहीं रहेंगे।अधिसूचना में कहा गया है कि इसी तरह जल शक्ति विभाग में 6 श्रेणियों माली क्लीनर, पंप ऑपरेटर हेल्पर, मेट, सहायक प्लंबर के रिक्त पदों की जॉब प्रोफाइल एचपीएफआर 2009 के अनुसार आउटसोर्स के माध्यम से तय की जा सकती है। आगे बताया गया है कि इन श्रेणियों के सभी रिक्त पदों को यहां तक कि उनके वर्तमान कैडर में भी तत्काल समाप्त किया जाए तथा यदि आवश्यक हो तो उनकी सेवाएं भविष्य में एफडी में सरकार की मंजूरी के बाद आउटसोर्स की जाएं।