मंडी-04 जनवरी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के जंजैहली में बिजली की चोरी पकड़ने गई टीम पर मकान मालिक ने हमला कर दिया. इस हमले में विद्युत विभाग के एसडीओ घायल हो गए हैं. जबकि टीम के अन्य कर्मचारियों ने भी मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. बिजली विभाग की टीम ने मामले के तुरंत बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
विद्युत विभाग जंजैहली के एसडीओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले दिनों जंजैहली के पास ब्यौड़ गांव में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार केवाईसी करवाई जा रही है. जिसे देखने के लिए वो अपनी टीम के साथ मौके पर गए. इस दौरान वो रास्ते में एक घर को चेक करने के लिए उतर गए. जहां उन्होंने देखा कि एक घर में बिना मीटर के ही लाइन जोड़ रखी है. बिजली चोरी की इस घटना पर वो कार्रवाई करते, इससे पहले ही घर के मालिक ने उन पर हमला बोल दिया.
एसडीओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि विद्युत बोर्ड के निर्देशानुसार विद्युत बोर्ड के अधिकारियों द्वारा हर महीने 70 उपभोक्ताओं को चेक करना जरूरी होता है, लेकिन जंजैहली उपमंडल में अभी तक इसकी सिर्फ खानापूर्ति ही हो रही थी. एसडीओ ने बताया कि 4 महीने पहले ही उन्होंने जंजैहली में कार्यभार संभाला है. जिसके बाद से ही वो कहीं न कहीं रूटीन चेकिंग के लिए जाते रहते हैं.एसडीओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि जब उन पर मकान मालिक द्वारा हमला किया गया तो वो घटना के फौरन बाद अपनी टीम के साथ पुलिस थाना जंजैहली पहुंचे. जहां उन्होंने मकान के मालिक ओमप्रकाश, उसके बेटे नीलकमल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. एसडीओ जंजैहली ने बताया कि विद्युत बोर्ड की ओर से बिजली चोरी करने पर ओमप्रकाश पर 1 लाख 61 हजार 312 रुपए का जुर्माना लगाया गया, जो कि शुक्रवार दोपहर बाद भर दिया गया है.
वहीं, एसएचओ जंजैहली रूप सिंह ने बताया विद्युत विभाग जंजैहली के एसडीओ ने मारपीट और बिजली चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. विद्युत विभाग की ओर से आरोपियों के खिलाफ मारपीट और सरकारी काम के बीच में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.