शिमला-14 दिसंबर. सीएम सुक्खू के कुपवी के टिक्कर में रात्रि भोज के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तेजी से वायरल हुए वीडियो पर BJP राजनीतिक रंग देने में जुट गई है। BJP नेता सीएम सुक्खू को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच सीएम सुक्खू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि गांववालों ने देसी मुर्गा बनाया हम खाते नहीं । पहाड़ के जीवन में नॉनवेज तो भोजन है। जयराम जी उस पर बयान दे रहे है……अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि खाने में जंगली मुर्गा बना था या देसी मुर्गा। चूंकि सीएम का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें तो वह जंगली मुर्गे की बात कर रहे थे, अब वह देसी मुर्गे की बात कर रहे हैं। अब ये एक नई बहस हिमाचल की सियासत में शुरू हो गई है।शुक्रवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत कुपवी के दूरदराज क्षेत्र टिक्कर गांव पहुंचे थे। सीएम यहीं रात को रुके। सीएम के रात्रिभोज में कई तरह व्यंजन तैयार किए गए थे,उन्हीं में से एक जंगली मुर्गा भी शामिल था। जबकि हिमाचल में जंगली मुर्गे का शिकार प्रतिबंधित है। ये अलग बात है कि सीएम सुक्खू ने खुद नहीं खाया,फिर भी समोसे के बाद अब ये नया बवाल उनके गले की हड्डी बन बैठा है। जिस पर विपक्ष खूब हो हल्ला कर रहे हैं।