सोलन-30 अप्रैल. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार की दुर्गम यात्रा के दौरान चंडीगढ़ और पंजाब के युवक-युवती मंगलवार को लापता हो गए। मामला संज्ञान में आने के बाद अफरातफरी मच गई। रास्ता भटके दोनों पर्यटकों को पुलिस और स्थानीय लोगों की सूझबूझ व तत्परता से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात चौपाल पुलिस को धीरज निवासी चंडीगढ़ ने फोन कर जानकारी दी कि अपने दोस्तों के साथ वह नौहराधार से चूड़धार मंदिर की यात्रा पर आए थे लेकिन वापसी के दौरान उसके दो साथी शुभम निवासी सेक्टर 41 चंडीगढ़ और प्रभजोत निवासी बठिंडा, पंजाब रास्ता भटक गए हैं। उनके मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं। सूचना मिलते ही चौपाल पुलिस हरकत में आई और तुरंत एक टीम को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। साथ ही मंदिर क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय निवासी विक्की शर्मा से भी संपर्क साधा गया और सर्च ऑपरेशन में सहयोग मांगा गया। नौहराधार पुलिस चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर हेमराज को भी तत्काल अलर्ट कर खोजबीन शुरू की गई।
चौपाल थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों लापता पर्यटकों को सुरक्षित खोज लिया गया है। क्षेत्र में घना कोहरा और मौसम खराब होने के चलते दोनों रास्ता भटक गए थे। दोनों की हालत सामान्य है और उनका परिजनों से संपर्क करवा दिया गया है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार दुर्गम यात्रा के दौरान कई यात्रियों के लापता होने के मामले सामने आए हैं। बीते माह भी पंचकूला निवासी एक युवक की यात्रा के दौरान लापता होने के बाद मौत हो गई थी।