बिलासपुर-15 नवंबर. बिलासपुर जिले में एक 22 वर्षीय युवक की मौत नशे का ओवरडोज करने के कारण हुई है। घटना के वक्त युवक अपने दोस्त के घर नशा करने गया हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक की मौत उसके दोस्त के घर हुई है। जवान बेटे की मौत के बाद से परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस ने मृतक के दोस्त के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अमन धीमान के रूप में हुई है। अमन घुमारवीं के परनाल गांव का रहने वाला था। अमन के दोस्त पंकज ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ अवडानीघाट में रहता है और उसके माता-पिता हवाण-मडोना में रहते हैं। उसने बताया कि अमन पहले भी दो-तीन बार उसके घर आ चुका है। उसने बताया कि इन दिनों खेतों में बिजाई का काम चल रहा है। ऐसे में बीते कल वो अपने मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था। इसी बीच चलहैली के पास उसे अमन मोटरसाइकिल पर भानू नाम के युवक के साथ मिला तो अमन अपनी बाइक से उतर कर चिट्टा पीने के लिए पंकज के घर आ गया। घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में चिट्टा पीने बैठे। इस दौरान अमन ने फॉइल पेपर का इस्तेमाल कर चिट्टा पिया। मगर कुछ ही देर बाद अमन की तबीयत खराब होने लगी। ऐसे में पंकज ने उसे वहीं बिस्तर पर सुला दिया और बाहर खड़े भानू को घर भेज दिया। इसके बाद रात करीब 11 बजे पंकज ने अमन को उठाने की कोशिश की, लेकिन अमन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जिसके चलते उसने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से अमन को हरलोग CHC पहुंचाया। जहां उस वक्त कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था।। इसके बाद पंकज उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा- जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।