कुल्लू-28 फरवरी. हिमाचल में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी से नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में सड़कों पर जगह जगह भूस्खलन हो रहा है। शुक्रवार सुबह कुल्लू मंडी के बीच पनारसा में पहाड़ी से चट्टान गिरने से एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस ब्यास नदी के किनारे जा रुकी गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक बस मनाली से कांगड़ा जा रही निजी थी तो पनारसा के पास पहाड़ी से चट्टान गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही औट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार आज निजी बस मनाली से पठानकोट जा रही थी जिसमें चालक तथा परिचालक के अलावा 2 अन्य व्यक्ति सवार थे। मनाली से आते हुए जब यह बस बनाला के पास पहुंची तो पहाड़ी से अचानक पत्थर बस पर गिरे जिस कारण बस पलट गई तथा बस में सवार चालक जसबंत सिंह व परिचालक अंकुश को चोटें आईं जिन्हें उपचार हेतु नगवाईं ले जाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश और बर्फबारी के कारण चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय मार्ग पर सफर जोखिम भरा हो गया है जगह-जगह लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने की खबरें आ रही है। आज सुबह बनाला के पास भी लैंडस्लाइड होने से रोड करीब आधा घंटा तक बंद रहा, जिससे सडक़ में जाम की लंबी कतार लगी रही।