चंबा-02 मई. जिला के अति दुर्गम जनजातीय क्षेत्र पांगी में कार्यरत पटवारी पर युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. आरोप है कि पटवारी ने युवती को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने क्वार्टर में बुलाया और इस दौरान उसने पीड़िता से छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया. बहरहाल युवती की शिकायत पर पुलिस थाना पांगी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.
युवती ने पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया कि वीरवार को वो हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट समेत अन्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पटवार सर्कल पहुंची थी. इस दौरान पटवारी कार्यालय में नहीं था और काफी इंतजार के बाद पटवारी ने अपने क्वार्टर से इशारा कर बुला लिया. इस दौरान पटवारी ने अपने क्वार्टर में मेरे साथ छेड़खानी शुरू कर दी जिस पर मैं वहां से तुरंत भाग गई और गुरूवार देर शाम को पटवारी के खिलाफ पुलिस थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई
युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना पांगी में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी हुई है. उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि पांगी में कार्यरत पटवारी पर एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, जिस पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.