बंजार-28 जून. बंजार में बीते कल से तीन सडक़ हादसे पेश आए हैं। गनीमत यह रही कि तीनों हादसों में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। इन सडक़ दुर्घटना मामले में सैलानी को हल्की चोट आई है, जिनका बंजार अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
बंजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात के समय हरियाणा नंबर की एक टेंपो ट्रैवलर जलोड़ी दर्रा से बंजार की ओर आ रही थी। इस दौरान घियागी के पास वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और टेंपो ट्रैवलर पहाड़ी से जा टकराई। गनीमत यह रही कि टेंपो ट्रैवलर के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को पहाड़ी से टकराया। वरना नीचे खाई में गिरने से कई लोगों की जान भी जा सकती थी। दूसरे मामले में बंजार के खुंदन पुल व देउठा में पास दो गाडिय़ां नाले में जा गिरीं। स्थानीय लोगों ने इस बारे में बंजार पुलिस को सूचित किया और गाड़ी में सवार लोगों को भी बाहर निकाला गया। ऐसे में अब बंजार पुलिस की टीम के द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि टैंपो ट्रैवलर की ब्रेक फेल हो गई थी, लेकिन उसमें सवार सभी सैलानी सुरक्षित हैं। नाले में कार गिरने के चलते भी लोगों को हल्की चोट आई है। पुलिस की टीम के द्वारा दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है।