शिमला-03 अक्टूबर. राजधानी शिमला और ठियोग की मुख्य पेयजल परियोजना गिरि के पानी में तरल पदार्थ छोड़े जाने से दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि पराला क्षेत्र के आसपास किसी प्रोसेसिंग प्लांट का तरल पदार्थ गिरि में बहाया गया है। इससे पानी सफेद और झागदार हो गया है। सूचना मिलते ही जल शक्ति विभाग ने पुलिस और जिला प्रशासन को भी इसकी शिकायत कर दी है। वीरवार को टीमें मौके पर बुलाई गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार दोपहर के समय अचानक गिरि खड्ड में पानी के साथ सफेद तरल पदार्थ भी बहता देखा गया। लोगों ने इसकी सूचना जल शक्ति विभाग को दी। गिरि
का पानी ठियोग, मतियाना क्षेत्र के लिए लिफ्ट होता है। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने जैसे ही तरल पदार्थ गिरि में बहते देखा तो तुरंत अधिकारियों को इसकी सूचना दी। विभाग ने पीने के लिए इस्तेमाल होने वाले इस पानी में सफेद तरल पदार्थ देखकर तुरंत इसकी आपूर्ति बंद करवा दी। साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस को भी इसकी शिकायत दे दी है।