शिमला-02 जून.जिले के कोटखाई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने अपनी धर्मपत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बधों गांव निवासी 61 वर्षीय हरि कृष्ण धांटा ने पुलिस को बताया कि 1 जून को दोपहर करीब 3:35 बजे उनके नेपाली मजदूर रमेश डांगी ने उन्हें सूचित किया कि दीपा पत्नी जीत बहादुर जो बगाड़ी (देई के पास) राम धनी के डेरे में काम करती थी अपने शिविर में अचेत अवस्था में पड़ी हुई है और उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं। दीपा का पति जीत बहादुर भी उस समय मौके पर मौजूद था।
धांटा ने तत्परता दिखाते हुए राम धनी से संपर्क किया जिन्होंने बताया कि वे घर से बाहर हैं लेकिन तुरंत मौके पर पहुंचेंगे। इसके बाद धांटा ने कोटखाई थाने में घटना की सूचना दी। शाम करीब 6 बजे पुलिस दल घटनास्थल पर पहुँचा जहाँ दीपा मृत अवस्था में पाई गई। उसके शरीर पर गहरी चोटों के निशान, खरोंचें और खून के धब्बे स्पष्ट रूप से मौजूद थे।
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में मृतका के पति जीत बहादुर ने स्वीकार किया कि 31 मई को उसका और दीपा का झगड़ा हुआ था इस दौरान उसने गुस्से में आकर लकड़ी की छड़ी से उसे बुरी तरह पीटा, जिससे दीपा की मौत हो गई। आरोपी के इकबालिया बयान और प्रारंभिक सबूतों के आधार पर थाना कोटखाई में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने मृतक दीपा के पति जीत बहादुर को हिरासत में ले लिया है।