धर्मशाला-10 मई. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव चरम पर पहुंच गया है. पाकिस्तान की तरफ से बीती रात को बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए गए हैं. ऐसे में पाकिस्तान ने पंजाब के बाद अब हिमाचल के इलाकों को भी शनिवार सुबह निशाना बनाया है. सूबे के कांगड़ा जिले के सीमावर्ती इलाके डमटाल में शनिवार सुबह मिसाइल और ड्रोन अटैक किए गए हैं. इसकी वीडियो भी सामने आई है. हालांकि, भारत के डिफेंस सिस्टम ने इस अटैक को हवा में ही गिरा दिया.जानकारी के अनुसार, पंजाब के पठानकोट से सटे कांगड़ा के डमटाल के माजरा गांव की एक खड्ड में गिरे मिसाइल के इन टुकड़ों की सूचना के बाद हिमाचल पुलिस मौके पर पहुंची थी. पठानकोट-जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे के साथ हिमाचल का यह इलाका लगता है. फिलहास किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है,लेकिन एक वीडियो सामने आया है जिसमें ब्लास्ट के बाद धुआं नजर आ रहा है. गांव के एक युवक ने बताया कि वह सभी सुबह बैठे हुए थे और इस दौरान जोर का धमाका हुआ और गर के शीशे टूट गए और एक युवक घायल हो गया. इस दौरान घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
कांगड़ा पुलिस का कहना है कि ये ड्रोन हमला था या फिर मिसाइल अटैक.यह तो एक्सपर्ट ही बता पाएंगे. मामले के बाद एसएचओ डमटाल कल्याण सिंह, पंजाब पुलिस और अर्धसैनिक बल मौके पर पहुंचे थे और बाद में सेना ने ड्रोन के अवशेषों को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है.
पुलिस के डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि एक मिसाइल धमाका पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत हुआ है. जिसके संबंध में सेना और वायु सेना को सूचित कर दिया गया है. बता दें कि शनिवार को ज्वाली में भी तीन लोकेशन पर मिसाइल के टुकड़े बरामद किए गए हैं. कांगड़ा के बाद ऊना के चितंपूर्णी में भी बीती रात को आसमान में धमाके के बाद अवशेष जंगल में गिरे थे, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है.