शिमला-25सितंबर. करीब तीन माह से ज्यादा के अंतराल के बाद राज्य से आज मानसून विदा हो रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 सितंबर को प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी. ऐसे में लंबे समय के बाद प्रदेश के लोगों को भारी बारिश के प्रकोप से राहत मिलेगी और बरसात में अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन भी वापस पटरी पर लौटेगा.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. बीते 24 घंटे में भी प्रदेश में मौसम साफ बना रहा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 30 सितंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.
बता दें कि राज्य में मानसून सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक सरकारी और निजी संपत्ति को 4881.21 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. अब तक 454 लोगों की मौत हुई है जबकि 498 लोग जख्मी हुए हैं और 50 लोग लापता हैं. लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा 3006.67 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसके अलावा जल शक्ति विभाग को 1476.65 करोड़ और बिजली बोर्ड को 139.46 करोड़ का नुकसान हुआ है.इस बरसात में कृषि विभाग को 51.64 करोड़ और बागवानी विभाग को 27.43 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.



