शिमला-08 अगस्त. क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 5 अगस्त की रात ड्यूटी पर तैनात दो स्टाफ नर्सों की ओर से शराब पीने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। दोनों नर्सों को निलंबित कर बिलासपुर और नालागढ़ स्थानांतरित किया गया है। इस दौरान उन्हें विभाग के मुख्यालय में रिपोर्ट करना होगा। विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को भी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।सूत्रों के अनुसार घटना के बाद स्वास्थ्य निदेशालय ने अस्पताल प्रबंधन से रिपोर्ट तलब की थी। प्रशिक्षण के लिए आई कुछ छात्राओं ने भी अपने संस्थान में शिकायत दर्ज कराते हुए रात के समय अस्पताल में होने वाली इस तरह की गतिविधियों पर रोष व्यक्त किया। इस मामले के बाद अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. गोपाल बेरी ने बताया कि ऊना अस्पताल में शराब पीने के मामले में दो स्टाफ नर्स को निलंबित किया गया है। अस्पताल प्रबंधन को भी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। घटना के समय एक नर्स सर्जिकल वार्ड में और दूसरी मेडिकल वार्ड में शराब के नशे में थीं। वार्ड में हंगामा हुआ और एक बाहरी व्यक्ति के साथ शराब पीने की बात भी सामने आई।