शिमला-06 जून.भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिमला पहुंच गए हैं। वह दो दिन के हिमाचल दौरे पर आए हैं। उप-राष्ट्रपति चंडीगढ़ से हेलिकॉप्टर में शिमला के अन्नाडेल के लिए आए। यहां से वह सड़क मार्ग से सीधे राजभवन पहुंचे। इसे देखते हुए 11 बजे से पौने 12 बजे के बीच अन्नाडेल से एजी चौक-सीटीओ होते हुए राजभवन तक ट्रैफिक रोक दिया गया। इस दौरान अन्नाडेल से पीछे बालूगंज की तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। उप-राष्ट्रपति का काफिला यहां से गुजरने के बाद ट्रैफिक बहाल किया गया। उप राष्ट्रपति सुबह करीब सवा 11 बजे अन्नाडेल पहुंचे। यहां पर उनका स्वागत किया गया। आज रात को वह राजभवन में रुकेंगे। धनखड़ के दौरे को देखते हुए शिमला के मॉल रोड पर भी बैरिकेडिंग की गई है।
जगदीप धनखड़ अगले कल सोलन के नौणी स्थिति डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय जाएंगे। यहां पर वह एक संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वह वापस दिल्ली लौट जाएंगे। आमतौर पर राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति प्रेसिडेंट डाऊस रिट्रीट छराबड़ा में ठहरते हैं, जो कि शिमला से लगभग 12 किलोमीटर दूर छराबड़ा में कल्याणी हेलिपेड के साथ बना है। मगर जगदीश धनखड़ इस बार राजभवन में ही ठहरेंगे।
धनखड़ के शिमला दौरे को देखते हुए शहर में जगह जगह पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया। शहर में 300 अतिरिक्त जवान तैनात किया गया है। इसी तरह सोलन की नौणी यूनिवर्सिटी में भी पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि राष्ट्रपति हर बार गर्मियों की छुट्टियों के शिमला के छराबड़ा पहुंचते है। मगर, इस बार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शिमला नहीं आई, क्योंकि जिस वक्त उनका शिमला दौरा तय था उस दौरान भारत-पाक के बीच संघर्ष के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इसे देखते हुए राष्ट्रपति का दौरा स्थगित किया गया।