देहरादून-08 मई. उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। गंगोत्री धाम जा रहे एक हेलिकॉप्टर के क्रैश हो जाने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गंगनानी क्षेत्र में भागीरथी नदी के पास हुआ।
हेलिकॉप्टर ने देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरी थी और उसे खरसाली में लैंड करना था, जहां से तीर्थयात्री गंगोत्री धाम जाते। हादसे के वक्त मौसम खराब था, और यही दुर्घटना का प्रमुख कारण माना जा रहा है।
प्रशासन के अनुसार हेलिकॉप्टर में 4 पुरुष और 2 महिलाएं सवार थीं। ये यात्री मुंबई और आंध्र प्रदेश से थे। पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह इस हेलिकॉप्टर को उड़ा रहे थे। हेलिकॉप्टर प्राइवेट कंपनी एयरोट्रांस सर्विस का था।
उत्तराखंड में बीते कई दिनों से मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा मार्गों पर आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर रिमझिम बारिश और गरज-चमक भी देखी गई है, जिससे हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है।