शिमला-19अप्रैल.महंगाई के दौर में व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने एकबार फिर से प्रदेश की जनता को महंगाई का झटका दिया है। प्रदेश सरकार ने बीती कैबिनेट में न्यूनतम बस किराया 5 से 10 रूपए करने का निर्णय लिया था जिसकी अधिसूचना आज जारी कर दी गई है। अब एक से चार किलोमीटर तक बस सफर करने पर किराए के तौर पर 10 रुपये वसूले जाएंगे। पहले दो किलोमीटर के लिए 5 रुपये का टिकट काटा जाता था।
बता दें कि 2017 में न्यूनतम बस किराया 2 रूपए से बढ़ाकर 5 रुपए किया गया था। अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में इस महीने के पहले सप्ताह में हुई कैबिनेट बैठक में लोकल बस किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। चौतरफा विरोध के बावजूद सरकार सरकार ने मंत्रिमंडल के न्यूनतम किराये को बढ़ाने के फैसले को लागू कर दिया है। शनिवार को इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन कमलेश कुमार पंत की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। नोटिफिकेश जारी होने के बाद यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। अधिसूचना के मुताबिक राज्य परिवहन प्राधिकरण और हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरणों में हिमाचल प्रदेश में सभी स्टेज कैरिज बस सेवाओं में चार किलोमीटर के लिए 10 रुपये न्यूनतम किराया लिया जाएगा। न्यूनतम किराया बढ़ाने का आम जनता समेत बीजेपी ने भी विरोध किया था। बस किराया बढ़ाने पर सीएम जयराम ठाकुर ने भी सुक्खू सरकार पर निशाना साधा था। वहीं, बस किराया बढ़ने पर जयराम ठाकुर ने इसे आमजन विरोधी कदम बताया है।