शिमला-02 दिसंबर. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को ढली में बने इंटरस्टेट बस स्टैंड का उद्घाटन किया. बस स्टैंड का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जनता के बीच पांच करोड़ की रेवड़ियां बांटी. सीएम सुक्खू ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास करके छोड़ दिया गया. BJP ने प्रोजेक्ट के लिए बजट का प्रावधान नहीं किया था. कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद इन्हें पूरा किया है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी के मुफ्त रेवड़ियां बांटने के बावजूद जनता ने कांग्रेस को चुना. ऐसे में अब कांग्रेस इन अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ढली बस स्टैंड की तरह ही ठियोग बस स्टैंड में भी अधूरा काम छोड़ दिया गया था. इन कामों को कांग्रेस सरकार पूरा करवा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश में जनहित में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. सुक्खू ने कहा कि 13 करोड़ रुपए से ज्यादा लगाकर इस बस स्टैंड का निर्माण पूरा किया गया है. इसके साथ ही यहां एक हाई एंड वर्कशॉप भी बनाई जाएगी, जिसमें 24 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी.
वहीं, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवार निगम अपने 50 साल पूरे कर चुका है. यह निगम का जयंती वर्ष चल रहा है. उन्होंने कहा कि वे हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को वक्त पर वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों को वक्त पर पेंशन देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्दी हिमाचल प्रदेश में 300 नई इलेक्ट्रिक बस से आने वाली हैं और यह सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी. निगम को 250 डीजल बसें मिल चुकी हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पथ परिवहन निगम राज्य में जनता की सेवा के लिए काम कर रहा है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम अब नए ट्रैवलर भी चलाएगा, क्योंकि कई रूट पर यात्री काम होते हैं. बड़ी बस चलाने से नुकसान झेलना पड़ता है. ट्रैवलर चलाकर कम लागत कम की जा सकती है. उन्होंने इस नए बस स्टैंड के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री और स्थानीय विधायक अनिरुद्ध सिंह को शुभकामनाएं दी.