Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
Homeताजा खबरBreaking: अपनी मांगों को लेकर 16 अक्टूबर को प्रदर्शन करेंगे HRTC कर्मचारी

Breaking: अपनी मांगों को लेकर 16 अक्टूबर को प्रदर्शन करेंगे HRTC कर्मचारी

शिमला-03 अक्टूबर.अपनी मांगों को लेकर HRTC कर्मचारी जल्द ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। मान सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं करती है तो 16 अक्टूबर को शिमला मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अपनी लंबित मांगों को मनवाने के लिए 14 अक्टूबर को गेट मीटिंग करेंगे उसके बाद 16 अक्टूबर को निगम प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

समिति का कहना है कि प्रबंधन संयुक्त समन्वय समिति के साथ बैठकें तो कर रहे हैं परन्तु कर्मचारियों की मांगों को टालमटोल कर लंबित किया जा रहा है। पूर्व की बैठकों में हुए समझौतों पर अमल न करना, सेवानिवृत कर्मचारियों के वित्तीय लाभ समय पर न देना, 55 महीनों का नाईट ओवर टाइम, नए वेतनमान का एरियर, पेंशन, ग्रेच्युटी, कम्यूटेशन, लीव इंकैशमेंट, जीपीएफ, मेडीकल रिमवर्समेंट कई प्रकार के एरियर आदि कर्मचारियों के लगभग 1500 करोड़ रूपए की वित्तीय देनदारियाँ भुगतान के लिए देय है। जिससे कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। कर्मचारियों के वित्तीय बकाया राशी का भुगतान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वित्तीय मांगों के अतिरिक्त भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करना, पीस मील कर्मचारियों को एकमुश्त अनुबंध पर लाना, परिचालकों की वेतनविसंगती दूर करना, निगम में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरना, पेंशन के लिए प्रदेश सरकार के बजट में प्रावधान करना, यात्री परिवहन का राष्ट्रीयकरण करना, निजी रूट परमिट देने पर पूर्ण रोक लगाना आदि अनेकों समस्याएं समाधान के इंतज़ार में खड़ी है परन्तु निगम प्रबंधन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। जिस कारण कर्मचारियों में भारी रोष पनप रहा है।

अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्यलाहकार समर चौहान, उपाध्यक्ष खेम चन्द, सचिव खेमेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष जगदीश चन्द एवम् जिया लाल ठाकुर, मिलाप चन्द, पदम सिंह, बाल कृष्ण, हितेंद्र कंवर, गोपाल लाल, देवी चन्द, प्रेम सिंह, केशव वर्मा, ऋषि लाल, संजय बड़वाल, संजीव कुमार, पूर्ण चन्द, हरी कृष्ण, मनोज कुमार ने भाग लिया।

खेमेन्द्र गुप्ता, (94184-00628)
सचिव,
परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img