शिमला-16 अक्टूबर. सुक्खू सरकार प्रदेशवासियों को एक के बाद एक बड़े झटके दे रही है। पहली ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पानी महंगा करने के बाद अब HRTC बसों में बैग ले जाने पर किराया चुकाना होगा। यह फैसला प्रदेश सरकार ने तब लिया है जब फेस्टिवल सीजन चला हुआ है। HRTC ने माल ढुलाई शुल्क में एक बार फिर संशोधन किया है। जिसके चलते अब HRTC की बसों में सामान ले जाना महंगा पड़ेगा। एचआरटीसी ने बसों में यात्री के साथ या बिना यात्री के सामान, सब्जियां, फल, फूलों के बक्से और अन्य सामान ले जाने के लिए माल ढुलाई शुल्क में संशोधन किया है। इसमें बैग या बॉक्स में किसी भी आकार का ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, ड्राई सामान, फल, नए बर्तन, कॉस्मेटिक आइटम, होजरी आइटम, दवाइयां और मेडिकल उपकरण शामिल हैं।
नए निर्देशों के अनुसार अब अगर कोई सवारी अपने साथ 0- 5 किलोग्राम तक का सामान लेकर सफर करती है तो उसे यात्री किराये का चौथा हिस्सा चुकाना होगा। 6 से 40 किलो सामान पर आधा टिकट और 41 से 80 किलो पर पूरा टिकट लगेगा। अगर आप सफर किए बिना बस में सामान भेज रहे हैं तो 5 किलोग्राम तक यात्री टिकट का चौथा हिस्सा चुकाना पड़ेगा। 6 से 20 किलोग्राम सामान भेजने पर यात्री टिकट का आधा किराया चुकाना पड़ेगा। 21 से 40 किलोग्राम तक सामान भेजने पर पूरा टिकट लगेगा। अगर सामान 41 से 80 किलोग्राम के बीच है तो दो यात्रियों का किराया काटा जाएगा।