काजा-14 अक्टूबर. केलांग डिपो की बस सोमवार सुबह सवेरे हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। बस में करीब 20 सवारियां सफर कर रही थीं। जानकारी के मुताबिक बस सलग्रां से उदयपुर की ओर आ रही थी और सुबह 7:00 बजे सलग्रां गांव से महज एक किमी की दूरी पर बस की रॉड टूट गई। इस हादसे में बस के स्टीयरिंग ने काम करना बंद कर दिया, जिससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। लेकिन बस चालक विक्की की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टाल दिया गया। चालक की सजगता के कारण सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना के बाद घाटी के लोगों ने प्रदेश सरकार व एचआरटीसी के आलाधिकारियों से मांग की है कि केलांग डिपो में खटारा बसों को यहां के खतरनाक रूटों पर न चलाया जाए। लोगों का कहना है कि ऐसी बसों के संचालन से यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती है।