शिमला-24 मई. राजधानी शिमला में चोरों के हौसले बुलंद हैं। यहां शिमला सब्जी मंडी से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। यहां साहिब बाली निवासी हाउस नंबर 1 बर्थ कोठी नियर केएनएच शिमला जिला शिमला पुलिस थाना सदर में बाइक चोरी की शिकायत दी है।शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वे पेशे से एक वेल्डर हैं। 20.05.2025 को जब वह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल नंबर HP 03C5513 पर सब्जी मंडी शिमला में अपने काम के लिए आए और लगभग 3 बजे अपनी बुलेट मोटरसाइकिल को सब्जी मंडी शिमला के पास पार्क किया, इसके बाद वह अपने काम पर चले गया जब वह वापस लौटे तो पाया कि उनकी बुलेट मोटरसाइकिल नंबर HP 03 C 5513 वहां नहीं थी और गायब थी। उन्होंने अब तक अपने दम पर बाइक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।