शिमला-21जून.राजधानी शिमला में दंपति डॉक्टर ने गोद ली 10 साल की बच्ची की डंडे से पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई करने वाला दंपति डाक्टर PGI में तैनात है। डॉक्टर ने बच्ची की पिटाई उस समय की जब वह पत्नी के साथ शिमला आया था। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा और मामला चाइल्ड वेलफेयर कमेटी तक पहुंचा। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने और स्कूल से बच्ची की पढ़ाई और व्यवहार संबंधी रिपोर्ट मंगवाने के निर्देश भी दिए हैं। बताया जा रहा है पीजीआई चंडीगढ़ में तैनात डॉक्टर की पत्नी भी डॉक्टर है। दंपति ने 3 महीने की उम्र में बच्ची को गोद लिया था। शिमला में डॉक्टर का ससुराल है और गत 14 मई को पूरा परिवार शिमला गया था। यही डॉक्टर ने बच्ची की पिटाई की। जो वीडियो सामने आया उसमें बच्ची के सिर पर डॉक्टर डंडा मारता दिख रहा है और बच्ची चिल्लाई भी।
मामले की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, चंडीगढ़ प्रशासन, चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा और प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के पास पहुंची। इसके बाद सोशल वेल्फेयर सचिव अनुराधा चगती ने चाइल्ड हेल्पलाइन को जांच के आदेश दिए हैं। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने बच्ची ने मारपीट की बात स्वीकार की लेकिन बच्ची अभिभावकों के साथ ही रहना चाहती थी। दूसरी ओर डॉक्टर दंपत्ति ने भी मारपीट की बात मानी।CWC ने बच्ची और माता-पिता को 24 जून को दोबारा पेश होने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, पुलिस को एफआईआर दर्ज करने और स्कूल से बच्ची की पढ़ाई और व्यवहार संबंधी रिपोर्ट मंगवाने के निर्देश भी दिए हैं। चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने घटना पर संज्ञान लिया है। उन्होंने संबंधित विभागों और अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है और स्पष्ट किया है कि सभी तथ्यों की समीक्षा के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।