शिमला-08 अप्रैल. HPPCL के पूर्व चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के बाद चल रही जांच को देखते हुए सरकार ने पावर कॉरपोरेशन के निदेशक (वित्त) IAS अधिकारी शिवम प्रताप सिंह को पद से हटा दिया है। वह हालांकि स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का काम देखते रहेंगे। मुख्य सचिव की ओर से मंगलवार को यह आदेश जारी किए गए। विमल नेगी की मौत के बाद राज्य सरकार ने अगले दिन ही ऊर्जा निगम के एमडी हरिकेश मीणा और डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल देशराज को इन पदों से हटा दिया था, लेकिन शिवम प्रताप सिंह को लेकर अभी आर्डर नहीं हुए थे।परिवार के द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस और प्रशासनिक जांच में शिवम प्रताप सिंह को भी आरोपी बनाया गया है। इसे देखते हुए ही अब यह आदेश हुए हैं। एक अन्य आदेश में मुख्य सचिव ने एडिशनल कंट्रोलर स्टोर मनेष कुमार को आवासीय आयुक्त पांगी नियुक्त किया है। अभी यह कार्यभार एसडीएम पांगी रमन गढ़संघी देख रहे थे। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव डॉ हरीश गज्जू को अब उद्योग विभाग के साथ एडिशनल कंट्रोलर स्टोर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।