शिमला-21सितंबर. राजधानी शिमला के तारादेवी में रविवार सुबह सवेरे एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां दो वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए IGMC भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक तारादेवी व संकटमोचन के बीच टॉप गियर के पास सुबह करीब 6 बजे दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर हुई इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। एक आयशर ट्रक HP 63 D1 1654 और पिकअप HP 10 सी 2885 के बीच जोरदार टक्कर हुई। जिसमें आयशर में मौजूद चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए IGMC ले जाया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे पार्क अन्य वाहन HP 63 E0409 भी चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आयशर में मौजूद चालक को नींद आ गई जिसके बाद आयशर गलत दिशा में शोघी से शिमला की तरफ जा रहा था। तो दूसरी ओर शिमला से शोघी की ओर जा रही पिकअप के साथ जोरदार टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ । दो वाहनों की हुई टक्कर से शिमला शोघी सड़क पर दोनों तरफ भारी जाम लग गया।
घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने के बाद ही जाम बहाल किया जा रहा है। पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि यह हादसा सुबह 6 बजे के करीब हुआ जिसमें एक व्यक्ति घायल हुए है जिस्र उपचार के लिए IGMC में भर्ती किया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें कि वीकेंड पर बाहरी राज्यों से भारी तादाद में पर्यटक घूमने आते हैं जिसके चलते लोगों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ रहा है।



