मंडी-25जुलाई. प्रदेश सरकार में मंत्री जगत सिंह नेगी को मंडी जिले का सराज दौरा भारी पड़ गया. आपदा से जूझ रहे सराज में शुक्रवार को राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. नौबत यहां तक आ गई कि विरोध कर रहे लोगों ने मंत्री की गाड़ी पर वो काले झंडे भी फेंक दिए जिन्हें वे विरोध स्वरूप लेकर आए हुए थे.इस सारे घटनाक्रम के जो वीडियो सामने आए हैं उसमें प्रदर्शनकारी यह भी कह रहे हैं कि उन्होंने काले झंड़ों के साथ ही जूते भी मंत्री की गाड़ी पर बरसाए हैं और उन्हें इन्हीं के साथ सराज से वापिस भिजवा दिया है.
दरअसल, थुनाग से राजकीय औद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज के स्थानांतरण से बिगड़ी बातसराज दौरे पर आए मंत्री जगत सिंह नेगी को शुक्रवार को पहले सराज में भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद वे थुनाग रेस्ट हाउस पहुंचे और यहां उन्होंने प्रभावितों, स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की. ये सभी राजकीय औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय को यहां से स्थानांतरित न करने की मांग कर रहे थे.पुलिस सुरक्षा के बीच मंत्री जगत सिंह नेगी को गाड़ी में तो बैठा दिया गया लेकिन लोगों ने गाड़ी का बुरी तरह से घेराव कर डाला और इसे आगे नहीं जाने दिया. इस दौरान काफी देर तक मंत्री अपनी फार्च्युनर गाड़ी में बैठे रहे और आगे लोगों ने रास्ता रोके रखा.
पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके जैसे-तैसे मंत्री की गाड़ी को रेस्ट हाउस के गेट से बाहर निकाला. जैसे ही यह गाड़ी गेट के बाहर निकली तो लोगों ने इस पर विरोध के लिए हाथों में पकड़े काले झंड़ों को फैंकना शुरू कर दिया. काले झंडों के अलावा अन्य प्रकार की वस्तुएं भी गाड़ी के उपर फैंकी गई. वीडियो में प्रदर्शनकारी यह कहते हुए सुनाई दिए कि काले झंडों और जूतों के साथ मंत्री को यहां से वापिस भिजवा दिया है. इसके बाद मंत्री का काफिला सीधे धर्मपुर के लिए निकल गया.
उधर,मंत्री जगत सिंह नेगी का कहना है कि उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय शिफ्ट न करने की मांग को लेकर कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे इस मांग को लेकर लोगों ने पहले ही ज्ञापन दे दिया था तो मैंने कहा था कि इस मांग पर सरकार से बात की जाएगी. लेकिन जब वे वापिस जाने लगे तो इन लोगों ने दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन किया और काले झंडे दिखाए.