शिमला-26 मई. हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सोमवार को हुई बैठक में इसकी सिफारिश की गई है। कॉलेजियम ने झारखंड के अलावा मध्य प्रदेश दिल्ली पटना हाईकोर्ट में भी मुख्य न्यायाधीश की तैनाती की सिफारिश की गई है। सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर अब केंद्र सरकार जल्द फैसला लेगी। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान अपने तर्कशील और बेबाक फैसलों के लिए के लिए जाने जाते हैं।
न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में भी दो बार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की भूमिका निभा चुके हैं। 9 जनवरी 1964 को शिमला जिला के रोहडू़ में उनका जन्म हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा शिमला के बीसीएस स्कूल से हुई। डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से ऑनर्स के साथ स्नातक पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से कानून की डिग्री प्राप्त करने के बाद वर्ष 1989 में वकील बने। उसके बाद इन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता लाला छबीला दास के चैंबर को ज्वाइन किया। सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम ने 26 मई 2025 को आयोजित अपनी बैठक में न्यायाधीशों को उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की है, जिनमें तरलोक सिंह चौहान भी एक हैं।