कुल्लू-30 सितंबर. कुल्लू में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.लड़की के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस के अनुसार जब लड़की को पेट में दर्द हुआ तो परिजन उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लेकर आए तो वहां पर चिकित्सकीय जांच के दौरान परिजनों को लड़की के गर्भवती होने का पता चला.इस वारदात से 13 साल की लड़की गर्भवती हो गई है. पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 65 (1) और पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़की काफी दिन से बीमार रहने लगी थी. जब उन्होंने बार-बार लड़की से इसकी वजह पूछी और सच बताने को कहा तो लड़की चुप ही रही. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पीड़ित लड़की 8 महीने की गर्भवती है. एस.पी. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना को लेकर मामला दर्ज होने की पुष्टि की है.उन्होंने कहा कि मामले पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.