शिमला -02 नवंबर. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार सुबह अपने परिवार के साथ अपने सरकारी आवास ओक ओवर में गोवर्धन पूजा की। इस अवसर पर देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर भी मौजूद रहीं। उन्होंने राज्य की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज से दो दिवसीय किन्नौर दोरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री शनिवार शाम राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का समापन करेंगे और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। इस दाैरान स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विभिन्न विकासात्मक योजनाओं और कार्यों का शिलान्यास तथा उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही एफआरए पट्टों का वितरण भी किया जाएगा। रात्रि ठहराव कल्पा में करेंगे । रविवार को कल्पा बाल आश्रम में बच्चों से मिलेंगे।