शिमला-01 नवंबर.हिमाचल पुलिस विभाग में होने जा रही कांस्टेबल भर्ती के लिए अब 12 नवंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इसके आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। लोक सेवा आयोग की वेबसाइट में कुछ दिनों से दिक्कत आ रही थी जिस कारण बड़ी संख्या में युवा भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे। इसके चलते अब आयोग ने इसकी तारीख बढ़ा दी है। पुलिस विभाग में 1088 कांस्टेबल की भर्ती की जा रही है, जिनमें 708 पद कांस्टेबल (पुरुष) और 380 पद कांस्टेबल (महिला) के शामिल है। भर्ती राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से कराए जा रही है, जिनके लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख पहले 31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। लेकिन लोक सेवा आयोग की वेबसाइट तकनीकी खराबी के कारण बेरोजगार युवा इसके लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे। युवा आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग की मांग कर रहे थे। इसके चलते लोक सेवा आयोग ने आवेदन की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 12 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।