शिमला-29 अक्टूबर. हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ ने लंबित डीए की मांग को लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान प्रबोध सक्सेना एक ज्ञापन पत्र सौंपा है. सचिवालय कर्मचारी सेवाएं महासंघ ने 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1 जनवरी, 2023 से महंगाई भत्ता जारी करने की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया.हिमाचल प्रदेश कर्मचारी सेवाएं महासंघ के अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मंगलवार को महासंघ ने महत्वपूर्ण बैठक की. महासंघ में राज्य सचिवालय की पांच अलग-अलग यूनियन शामिल हैं. इस मुलाकात के बाद मुख्य सचिव को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया है. महासंघ ने इस पत्र के जरिए 42 महीने से डीए के लंबित एरियर के भुगतान की मांग उठाई है.
यह एरियर 1 जुलाई, 2022 से 21 महीने और 1 जनवरी, 2023 से 21 महीने का लंबित है. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी सेवाएं महासंघ ने राज्य सरकार की ओर से अक्टूबर महीने का वेतन 28 अक्टूबर को ही खाते में डालने के लिए आभार व्यक्त किया. गौर हो कि अक्टूबर महीने का वेतन नवंबर महीने में मिलना था. दिवाली के मद्देनजर यह वेतन चार दिन पहले ही खातों में डाल दिया गया है. अक्टूबर महीने की पेंशन भी रिटायर्ड कर्मचारियों को दे दी गई है.
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी सेवाएं महासंघ ने मुख्य सचिव सक्सेना से मांग उठाई है कि 42 महीने से डीए के लंबित एरियर को जारी किया जाए. इस संबंध में जल्द आदेश जारी करने का आग्रह किया गया है. यह लंबित एरियर 1 जुलाई, 2022 से 31 मार्च, 2024 और 1 जनवरी, 2023 से 30 नवंबर, 2024 से का बकाया है. महासंघ के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यही घोषणा की थी. ऐसे में घोषणा के मुताबिक ही जल्द से जल्द डीए के लंबित एरियर का भुगतान होना चाहिए.