शिमला-27 अक्टूबर. सरकारी नौकरी पाने के लिए कईयों की उम्र बीत जाती है लेकिन नौकरी फिर भी नहीं मिलती. लेकिन प्रदेश शिक्षा विभाग में ठीक इसके विपरीत मामला सामने आया है जहां नौकरी तो मिल गई लेकिन अब उम्र बीत गई. प्रदेश शिक्षा विभाग ने बैचवाइज आधार पर 1,023 टीजीटी का बैचवाइज भर्ती के माध्यम से चयन किया था. जिसमें 56 अभ्यर्थियों ने यह कहकर नौकरी लेने से इंकार कर दिया क्योंकि उनकी उम्र 50 साल या इससे अधिक थी।
बता दें कि शिक्षा विभाग में बीएड करने के 24 साल बाद सरकारी क्षेत्र में बैचवाइज आधार पर 56 लोगों को सरकारी नौकरी करने का मौका मिला था, लेकिन इन लोगों ने 50 साल से अधिक की आयु में मिले नौकरी के अवसर को ठुकरा दिया है. बताया जा रहा है कि बैच वाइज जिन 56 चयनित टीजीटी बनने का अवसर प्राप्त हुआ था, इसकी उम्र 52 से 56 साल के बीच हो गई है. ऐसे में रिटायरमेंट की आयु को नजदीक देखते हुए इन लोगों ने नौकरी करने से मना कर दिया है. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इन पदों को भरने के लिए वेटिंग लिस्ट में से अभ्यर्थियों की अगली सूची जारी कर दी है. बैच वाइज जिन चयनित शिक्षकों को पहले दो साल तक अनुबंध पर अपनी सेवाएं देनी थी. इसके बाद नियमानुसार इन शिक्षकों को नियमित किया जाना था. ऐसे में जब तक इन शिक्षकों के रेगुलर होने का नंबर आता, उस समय तक ये चयनित शिक्षक रिटायरमेंट की उम्र के करीब होते. ऐसे में सरकारी नौकरी को घाटे का सौदा समझते हुए चयनित शिक्षकों ने नौकरी करने से साफ इनकार कर दिया.जिसके बाद अब प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने अब वेटिंग लिस्ट से अभ्यर्थियों की सूची जारी की है.
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने कहा कि बीते दिनों 1,023 टीजीटी का बैचवाइज भर्ती के माध्यम से चयन किया था. अक्टूबर-नवंबर 2023 के दौरान उनकी बैचवाइज काउंसलिंग हुई. इसमें टीजीटी आर्ट्स में 496, नॉन मेडिकल में 333 और मेडिकल में 194 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. बैच वाइज चयनित 56 शिक्षकों ने ज्वाइन नहीं किया है. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने कार्यभार संभालने के लिए समय सीमा निर्धारित की थी. ऐसे में इन चयनित शिक्षकों के ज्वाइन न करने पर वेटिंग लिस्ट में से अभ्यर्थियों की अगली सूची जारी की गई है.