शिमला-23 अक्टूबर. शिमला शहर के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाला दसवीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्जकर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बालूगंज मदरसा के प्रबंधक मोहम्मद तनवीर ने बताया कि हर रोज की तरह छात्र सुबह स्कूल के लिए निकला था लेकिन शाम को नहीं लौटा।पहले उन्होंने अपने स्तर पर मामले की छानबीन की और छात्र को यहां-वहां तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद प्रबंधन ने इस संबंध में बालूगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें उन्होंने शक जाहिर किया है कि किसी ने छात्र को अगवा कर लिया है।
पुलिस ने इस संबंध में केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। छात्र की तलाश के लिए संभावित क्षेत्रों में टीमों को भेजकर तलाश की जा रही है।