शिमला-22 अक्टूबर. सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में आज प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। दोपहर 12 बजे सचिवालय में होने जा रही इस बैठक में कई महत्त्वपूर्ण फैसले होने संभावित हैं। मुख्य सचिव कार्यालय को लगभग सभी विभागों के एजेंडा आ चुके हैं, जिनको कैबिनेट में बैठक में लगाया जाएगा। सोमवार को कई मंत्री भी इस बैठक के लिए शिमला पहुंच गए हैं, वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी यहीं पर हैं। बता दें पिछले कुछ समय से वन मित्र भर्ती का मामला अटका हुआ है। सरकार ने उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद 10 अंक की शर्त को हटाने का मन बना लिया है। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक के लिए 21 एजेंडा आइटम कैबिनेट शाखा के पास पहुंच चुके हैं। इनमें होम स्टे नीति प्रमुख है।
इसमें होम स्टे संचालकों को निशुल्क बिजली-पानी के दायरे से बाहर करने के साथ उन्हें कमरों के किराए तय करने की छूट मिलेगी। वहीं, धारा 118 के तहत जिन लोगों ने जमीन लेकर यहां पर होम स्टे चलाए हैं, उन पर भी सरकार निर्णय लेगी। कैबिनेट सब-कमेटी ने होम स्टे और बी एंड बी इकाइयों को लेकर पूरी स्टडी की है और इन दोनों के लिए नई शर्तें लगाने की तैयारी है।