शिमला-21अक्टूबर. प्रदेश सरकार ने 10 खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) के तबादला आदेश जारी किए हैं। खंड विकास अधिकारी पच्छाद सिरमौर रमेश कुमार को खंड विकास अधिकारी सोलन लगाया गया है। इनके अलावा लतिका सहजपाल को खंड विकास अधिकारी नगरोटा बगवां कांगड़ा, बशीर खान को मंडी, सुरजीत सिंह को बड़ोह कांगड़ा, स्वर्ण कुमार को विभागीय मुख्यालय शिमला।कुलदीप कुमार को खंड विकास अधिकारी पट्टा सोलन, कला देवी को खंड विकास अधिकारी चुराग जिला मंडी, उधी धारा को नूरपुर जिला कांगड़ा, रेखा देवी को विभागीय मुख्यालय शिमला और अरविंद गुलेरिया को विभागीय मुख्यालय शिमला में तैनाती दी गई है। सचिव ग्रामीण विकास विभाग राजेश शर्मा ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है।