Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
Homeक्राइमBreaking: शिमला पुलिस ने रंजन गैंग का किया भंडाफोड़

Breaking: शिमला पुलिस ने रंजन गैंग का किया भंडाफोड़

शिमला-21अक्टूबर. शिमला पुलिस टीम की ओर से एक और चिट्टा तस्कर रंजन गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। एसडीपीओ ठियोग सिद्धार्थ शर्मा नेतृत्व वाली टीम ने यह कार्रवाई की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनडीपीएस एक्ट के तहत 13 सितंबर को कोटखाई थाने में दर्ज मामले में दलसर कोटखाई निवासी रंजन शर्मा, हलाला महासू निवासी सुमन शाही व उत्तम नगर पश्चिम दिल्ली निवासी कमल आचार्य को 30.640 ग्राम चिट्टा व प्रतिबंधित सामान के साथ गिरफ्तार किया गया था।इसी पिछले लिंक के आधार पर रंजन शर्मा गिरोह का भंडाफोड़ किया गया । इसी के तहत पुलिस ने सोमवार को मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें गुजांदली, टिक्कर निवासी विकास दत्ता,  कराली कोटखाई निवासी लोकेंद्र कंवर, कुपडीनाला कोटखाई निवासी सचिन चौहान, जलताहर कोटखाई निवासी कपिल सावंत, आदर्श नगर डाकघर देवरी खनेटी निवासी प्रमोद खिमटा व सहडोली कोर्टखाई निवासी अभिलाष नैहराइक को गिरफ्तार किया है। एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने मामले की पुष्टि की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img