शिमला-16 अक्टूबर. चौपाल के मुंडाह लानी से पुलवाहल जाने वाली सड़क पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक आल्टो दुर्घटना का शिकार हुई है। जिसमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात करीब 1 बजे लिहाट नाला के पास एक गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई है। जिसमे तीन लोगों की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी मुंडाह लानी से पुलवाहल की तरफ जा रही थी कि लिहाट नाले के पास ड्राइवर ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
मृतकों की पहचान परीक्षित उम्र 28 साल पुत्र परजीत गांव कदरोट डाकघर झालटा तहसील जुब्बल ,विनोद कुमार उम्र 32 साल पुत्र चतरू गांव व डाकघर झालटा व मुकेश उम्र 32 साल पुत्र भाग चन्द गांव दोची तहसील जुब्बल जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतको को पोर्स्टमार्टम के लिए चौपाल हस्पताल पहुंचाया गया है ,पोर्स्टमार्टम के बाद शव मृतकों के परिजनों को सौंप दिए जाएंगे ।
उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है फ़िलहाल हादसे के कारणों के कारणों का पता नही चल पाया है।