शिमला-14 अक्टूबर. राजधानी शिमला के बालूगंज के तवी मोड़ पर सुबह सवेरे सड़क हादसा हुआ है। जहां एक बजरी से लदा टिप्पर खाई में गिर गया । गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है चालक पूरी तरह से सुरक्षित है। घटना की जानकारी सोमवार सुबह उस समय लगी जब वहां स्थानीय लोग उधर से जा रहे थे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। स्थानीय लोगों ने टिप्पर चालक को बाहर निकाला है जब दुर्घटना होने के बाद चालक टिप्पर में ही सोया हुआ था। हालांकि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक टिप्पर नम्बर HP-92- 2996 बजरी से लदा हुआ था जो टूटू से शिमला की ओर आ रहा था तभी चालक तवी मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।