Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
HomeUncategorizedBreaking:टर्सरी कैंसर सेंटर का उद्धघाटन करने से पूर्व सीएम ने IGMC में...

Breaking:टर्सरी कैंसर सेंटर का उद्धघाटन करने से पूर्व सीएम ने IGMC में दी दस्तक,जानें क्यों

शिमला-07 अक्टूबर. प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान IGMC में टर्सरी कैंसर केयर सेंटर का उद्धघाटन करने से पूर्व सीएम सूक्खू ने IGMC पहुंचकर औचक दबिश दी. इस दौरान उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन और ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड में जाकर मरीज़ों से बात की और उनका कुशलक्षेम पूछा. उन्होंने मरीज़ों को आईजीएमसी में मिल रही सुविधाओं के बारे में फ़ीडबैक भी लिया. सीएम सुक्खू के साथ प्रदेश सरकार में सीपीएस  संजय अवस्थी भी मौजूद रहे.

IGMC MS डॉ राहुल राव ने बताया कि सीएम सुक्खू मॉर्निंग वॉक करते समय आज सुबह ही IGMC पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने मेडिसिन ओपीडी व  ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान उनके साथ सीपीएस संजय अवस्थी भी मौजूद रहे.उन्होंने  कहा कि सीएम सुक्खू ने इमरजेंसी वार्ड  व ट्रामा सेंटर की हर मंजिल का निरीक्षण करते हुए  कुछ दिशा निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी ओपीडी, वार्ड. ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू इत्यादि की व्यवस्था नए भवन में करने को कहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img