बागीपुल-06 अक्टूबर. बागीपुल – सराहन सड़क मार्ग पर देर शाम एक सामान से भरा ट्रक दुर्घनाग्रस्त हो गया है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक रविवार देर सांय करीब 7.30 पर रामपुर से बागा सराहन की ओर जा रहा ट्रक HP-92A7177 दुर्घनाग्रस्त हुआ है ट्रक में घर का सामान भरा हुआ था जो चनाईगाड पहुंचते ही दुर्घनाग्रस्त हो गया।इस हादसे में ट्रक चालक पूरी तरह सुरक्षित है हालांकि ट्रक सड़क पर बने कलवट पर पलट गया और खड्ड की तरफ गिर गया। स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना का पता चला तो तुरंत चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।