शिमला-05 अक्टूबर.SJVN कारपोरेट मुख्यालय, शिमला वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतर परियोजना बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर, शिमला में कर रहा है। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
प्रतिभागी टीमों को संबोधित करते हुए अजय कुमार शर्मा ने कहा कि खेल आयोजन टीमवर्क, आपसी सम्मान, संचार, रणनीतिक आयोजना पर बल देते हैं, कर्मचारी कल्याण को बढ़ावा देते हैं, तनाव दूर करने का अवसर प्रदान करते हैं, कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हैं और खिलाड़ियों के बीच पारस्परिक संबंधों को मजबूत करते हैं। यह बैडमिंटन टूर्नामेंट कर्मचारियों के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करने और स्वस्थ कार्य-जीवन संतुलन को बढ़ावा देने का एक मंच है। अंतर परियोजना बैडमिंटन टूर्नामेंट में कारपोरेट मुख्यालय शिमला, नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन, रामपुर जलविद्युत स्टेशन, सुन्नी बांध एचईपी और चिनाब परियोजनाएं/धौलासिद्ध एचईपी/नैटवाड़ मोरी एचपीएस से कुल पांच पुरुष टीमें और तीन महिला टीमें भाग ले रही हैं।कर्मचारी कल्याण के प्रति एसजेवीएन की प्रतिबद्धता सदैव ही कंपनी की स्वस्थ कार्य संस्कृति की आधारशिला रही है। कर्मचारियों की खेल भावना, टीम वर्क और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए कारपोरेट कार्यालय और परियोजनाओं द्वारा पूरे वर्ष विभिन्न खेल टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं।