शिमला-05 अक्टूबर. वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद बागा सराहन के विश्लेउ टॉप पर पहली बार इलेक्ट्रिक गोल्फ़ कार्ट पहुंची है। शनिवार को वन विभाग की टीम ने इलेक्ट्रिक गोल्फ़ कार्ट का कुल्लू जिला के दूसरे ब्राइडल पाथ पर सफलतापूर्वक ट्रायल किया है। अब जल्द ही बागा सराहन आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग खूबसूरत वादियों को निहार सकेंगे। ट्रायल के पहले दिन शनिवार को वन विभाग के DFO डॉ. चमन राव मौजूद रहे और खुद इलेक्ट्रिक कार्ट चलाकर विश्लेउ टॉप तक पहुंचे। इस दौरान उनके साथ वन विभाग के अन्य कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर DFO डॉ. चमन राव ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार बागा सराहन के विश्लेउ टॉप पर कोई वाहन पहुंचा है जिसका सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ईको टूरिज्म के तहत अनछुए पर्यटन स्थलों की तलाश रही है ताकि देश विदेश के सैलानी हिमाचल की हसीन वादियों को अपने कैमरे में कैद कर सके। इसी कड़ी में कुल्लू जिला के बागा सराहन को भी विश्व मानचित्र में नई पहचान दिलाई जा रही है ताकि और ज्यादा पर्यटक इन खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा सकें । उन्होंने बताया कि बागा सराहन से विश्लेउ जोत तक ब्राइडल पाथ का निर्माण किया गया है अभी एक दो ट्रायल और किए जाएंगे।उसके बाद उद्धघाटन की तिथि सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि ब्राइडल पाथ का उद्धघाटन जल्द ही सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खू करेंगे। उसके बाद बागा सराहन से विश्लेउ जोत तक इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट निरंतर चलाई जाएंगी। इस ब्राइडल पाथ पर इलेक्ट्रिक वाहन के अलावा किसी अन्य पेट्रोल डीजल युक्त वाहन नहीं ले जा सकेंगे। इन वाहनों के लिए न तो पाथ का निर्माण किया गया है और न ही इन वाहनों के जानें अनुमति होगी।