शिमला-19 सितंबर. मानसून प्रदेश में तबाही मचा रहा है. जिला किन्नौर के थाच गांव में रात करीब 12:10 बजे बादल फटा, जिससे गांव के साथ बहते तीन नालों में भीषण बाढ़ आ गई. फ्लैश फ्लड के चलते खेतों और बगीचों को भारी नुकसान हुआ है. कई लोगों के बगीचे इस बाढ़ की भेंट चढ़ गए. दो गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई हैं. इस दौरान लोगों ने अपने घरों को छोड़कर जंगलों की ओर भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. गांव में एक मकान बाढ़ की चपेट आ गया. जबकि कई घर गिरने की कगार पर हैं.



